गुहला चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/1 सितम्बर/अकाल अकादमी, भुंसला में आज विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल के बीच श्री गुरु नानक देव जी के ज्येष्ठ पुत्र बाबा श्री चंद जी का जन्मदिवस अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र शबद गायन से हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मधुर वाणी से वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से भर दिया। इसके उपरांत सभी ने मिलकर अरदास की और बाबा श्री चंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प किया।

विद्यालय के शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि बाबा श्री चंद जी ने त्याग, संयम और सेवा भाव से भरा जीवन जिया। उनके आदर्श आज भी समाज और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक हैं। शिक्षकों अमृतपाल सिंह, भर्मिंदर सिंह, जसप्रीत कौर सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया।

प्रधानाचार्या गुरजीत कौर ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को बाबा श्री चंद जी के जीवन से सीख लेकर उसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

समारोह का समापन सभी की उन्नति, समाज की प्रगति और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना के साथ हुआ। पूरा विद्यालय वातावरण भक्ति, श्रद्धा और आनंद से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts