त्यौहारों के सीजन में दुकानदारों को परेशान न किया जाए : विधायक जरनैल सिंह
रतिया/नरेन्द्र बंसल
रतिया नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के भय से घबराये शहर के दुकानदार सोमवार को नगर पालिका प्रशासन से मिलने कार्यालय में पहुंचे तो इस दौरान दुकानदारों के समर्थन में रतिया के कांग्रेसी विधायक जरनैल सिंह भी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से कहा कि दिवाली के सीजन को देखते हुए दुकानदारों को कुछ मोहलत दी जाए और जिन दुकानदारों के 3 फीट तक शैड हैं, उन्हें ना उखाड़ जाए, तथा इस मामले में वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे।विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन ने जबरदस्ती जेसीबी से दुकानदारों के शैड उतारने का अभियान चलाया तो वह दुकानदारों के समर्थन में जेसीबी मशीन के आगे लेट जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका द्वारा शहर में मुनियादी करवाई जा रही थी कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे शैड बनाए हुए हैं व अतिक्रमण किया हुआ है वह अपना अतिक्रमण हटा लें तथा
सभी दुकानदार अपने शैड उतार ले वरना सोमवार को नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर सभी दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने के साथ शैड उतार दिए जाएंगे। नगर पालिका के इस फैसले से घबराकर दुकानदार सोमवार को नगर पालिका सचिव व अन्य अधिकारियों से मिलने नगर पालिका कार्यालय पहुंचे तो इस दौरान रतिया के कांग्रेसी विधायक जरनैल सिंह भी नगर पालिका कार्यालय में दुकानदारों के समर्थन में पहुंच गए इस दौरान विधायक जरनैल सिंह ने नगर पालिका सचिव व अन्य अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि इन दिनों त्योहारों का सीजन है इसलिए दुकानदारों को नाजायज परेशान ना किया जाए क्योंकि यह दुकानदार अपने परिवार की रोजी-रोटी चल रहे हैं उन्होंने कहा कि वह दुकानदारों की मांग का समर्थन करते हैं कि दुकानदारों को 3 फीट तक शैड लगाने की अनुमति दी जाए व दुकानदारों के खिलाफ दिवाली के त्यौहार तक जबरदस्ती अतिक्रमण हटाओ अभियान ना की चलाया जाए। विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे की दुकानदारों के खिलाफ ऐसे सख्त एक्शन ना लिए जाए जिससे दुकानदारों की रोजी रोटी चौपट हो जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी भी दी अगर नगर पालिका ने जबरदस्ती जेसीबी मशीन से दुकानदारों को परेशान किया तो तो सबसे पहले जेसीबी मशीन के आगे आकर वह खुद बैठ जाएंगे।
क्या कहते हैं नगर पालिका अधिकारी
ओंकार सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जल्द ही शहर मेंअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा जिन दुकानदारों ने बगैर परमिशन के दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें हटाया जाएगा



