दैनिक अमृत धारा (सुनील शर्मा) घरौंडा :भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में हांसी को जिला घोषित किए जाने और असंध को नजरअंदाज किए जाने पर युवा कांग्रेस नेता प्रदेश महासचिव गुलाब सिंह चौहान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2011 से असंध को जिला बनाने की बात कह-कहकर सत्ता में आने वाले भाजपा के स्थानीय नेता अब असंध की जनता के बीच किस मुंह से जाएंगे।
गुलाब सिंह चौहान ने कहा कि अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है कि भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। असंध को जिला बनाने के नाम पर भाजपा नेता वर्षों तक सिर्फ वाहवाही लूटते रहे, लेकिन जब फैसला लेने का समय आया तो असंध को फिर से ठगा गया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा नेता फिर लोगों को बहकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन जनता सब जानती है। “ढाक के तीन पात” वाली कहावत भाजपा पर पूरी तरह फिट बैठती है।
युवा कांग्रेस नेता प्रदेश महासचिव गुलाब सिंह चौहान ने यह भी कहा कि वर्ष 2014 से भाजपा प्रदेश की सत्ता पर काबिज है, लेकिन इतने लंबे समय में वह केवल नाम मात्र ही जिले बना पाई है। जबकि इससे पहले के मुख्यमंत्रियों ने जनता की जरूरतों को समझते हुए 9 नए जिले बनाए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा की है अगर मुख्यमंत्री महोदय असंध की घोषणा भी कर देते तो अच्छा रहता लेकिन भाजपा सिर्फ बहकावे की राजनीति करती है गुलाब सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि असंध को जिला बनाने का काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है और आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता में आते ही असंध को उसका हक दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts