गुनाह करके कहाँ छुपाओगे?…यह जमीन और आसमान सब उसका ही है…!!!
सर्दियों में इन्सान नहाने से पहले साइलेंट मोड में,नहाते वक्त लाउड मोड और नहाने के बाद वाइब्रेंट मोड पर होता है…!!!
समय ऐसा वाहन जहाँ ब्रेक व रिवर्स गियर नहीं!
जिन्दगी तेरे नखरों से बेहतर तो स्कूल की किताबें थीं,देर से ही सही समझ तो आती थीं…!!!
बीवी के मायके की बुराई करते ही आप को मिलेगा-अपने खानदान के गौरवशाली इतिहास को जानने का सुनहरा मौका जिससे आप आज तक अछूते होंगे…!!!
आपने इतने मशहूर कर दिये हैं मेरे आज के रँग,बाद भी मेरे लगेगा आपको,गाइड है संग!
जो तुम्हें चाहेगा वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा!
महंगाई,बेरोजगारी के लिये सरकार से प्रश्न क्यों न करें?-रोटी तो गूगल से डाऊनलोड होती नहीं,कमा के ही खानी पड़ती है…!!!
आज के मीडिया की ये हालत है यदि वो कह दें कि मैनें हाथी का अंडा देखा है तो ये कहेगी-आप सही कह रहे हैं मैनें तो उसका आमलेट भी खाया है…!!!
इतने जोक्स केजरीवाल के 10 साल में कुल मिला कर नहीं बने जितने रेखा गुप्ता के 10 महीनों में सिर्फ प्रदूषण को ले कर ही बन गये…!!!
हालात कुछ ऐसे हो गये देश में,अब हमारी क्या औकात है?वो बोले रात है,ये बोले रात है,देखा देखी और भी बोले रात है हालांकि ये सुबह सुबह की बात है…!!!
एक दिन में क्या पढ़ लोगे मुझे?…मैनें खुद को लिखने में कई साल लगाये हैं…!!!
लोग कहते हैं ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं…मेरे पैर के अंगूठा का तो नाखून ही निकल गया…!!!
सुबह उठ कर भगवान का शुक अदा करो कि आप जिन्दा हो फिर उसके बाद ब्रश करो ताकि दूसरे भी जिन्दा रहें…!!!
ये क्या एक हाजमोला की शीशी और ले आये-पत्नी जी के ये कहने पर मैं बोला-सच में,अभी तक बिहार का चुनाव परिणाम हज़म नहीं हो रहा है…!!!
प्राइवेट नौकरी भी फ़िल्म की हीरोइन की बहन जैसी होती है,हर समय खतरे में रहती!
आपकी बीमारी की वजह मे�



