इस्माईलाबाद, 20दिसम्बर (विजय वधवा)
एमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल झांसा के छात्र-छात्राओं ने कुरुक्षेत्र बाल भवन में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल रिधिका गोयल ने बताया कि जूनियर विंग से सिरतप्रीत कौर ने इंग्लिश सुलेख लेखन एवं देवव्रत गुप्ता ने हिन्दी सुलेख लेखन में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि सीनियर विंग से भक्ति गुप्ता ने हिन्दी सुलेख लेखन में द्वितीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की हरसिमरत कौर और कक्षा 10वीं की सुनैन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। विजेता विद्यार्थियों का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts