रतिया, 23 दिसम्बर।(नरेन्द्र बंसल)
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय, सामुदायिक केंद्र, रैन बसेरा, नागरिक हस्पताल और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का दौरा कर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और शहर में होने वाले विकास कार्यो का जायजा लिया। एसडीएम ने अधिकारियों को विकास कार्य को गति देने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर सामुदायिक केंद्र में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि साफ-सफाई, पर्याप्त रजाइयों की उपलब्धता, शौचालयों की सफाई, लाईट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और गर्म पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे में सभी मूलभूत सुविधाएं हो और आने वाले जरूरतमंदों नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नागरिक हस्पताल का निरिक्षण कर ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं, रजिस्टर जांच और सामान्य व लैब में हो रहे टेस्ट को लेकर जानकारी ली और चिकित्सकों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट ली। इस दौरान एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस और सामुदायिक केंद्र में बने पार्कों की सुंदरता बढ़ाने और नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. भरत सहारण, नगरपालिका सचिव सुभम कुमार, एम. ई. पंकज डांडा, जेई बृजलाल, डा. किशन, रहीश, जीतपाल, सुदेश नेहरा, अशोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts