रतिया 25 दिसंबर (नरेन्द्र बंसल)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया में एनएसएस यूनिट द्वारा कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता बबीता के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर साहित्यकार डॉक्टर नैब सिंह मंडेर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक (एन एस एस यूनिट) द्वारा किए जा रहें सेवा कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला| उन्होंने श्रमदान व नैतिक शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्राओं को सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा, नैतिक ज्ञान तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर एन एस एस वालंटियर छात्राओं ने श्रमदान करते हुए पेड़ पौधों की जड़ों एवं बगीची की जड़ों में साफ सफाई की । शिविर में एन एस एस वालिंटियर छात्राओं सुखमणि, सुखप्रीत कौर, महिमा ने चार साहिबजादों के बलिदान पर बहुत ही भावुक शब्द गायन प्रस्तुत करके सबको मंत्र मुक्त कर दिया।
इस अवसर पर अन्य के अलावा प्रवक्ता किरण, सुनीता कौर, सुनीता रानी, मंजू रानी, विकास कक्कड़, रामगोपाल बलाना,संगीता शर्मा, प्रवक्ता सीमा रानी, प्रवक्ता उषा रानी सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।



