पिंजौर/शर्मा (दैनिक अमृतधारा)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं पूर्व मेयर पंचकूला मनवीर कौर गिल जी ने राजनीतिक एवं संगठनात्मक चर्चा को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह जी तथा हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी श्री बी. के. हरिप्रसाद जी से मुलाकात की।
इस दौरान प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका तथा आने वाले समय में पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आपसी समन्वय, अनुशासन और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
मनवीर कौर गिल ने कालका विधानसभा क्षेत्र एवं पंचकूला जिले से जुड़े संगठनात्मक विषयों, कार्यकर्ताओं की भावनाओं और स्थानीय मुद्दों से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी मजबूती के साथ जन आवाज़ बनकर कार्य करेगी।
प्रदेश नेतृत्व ने संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखते हुए भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts