करनाल।
दैनिक अमृत धारा ( सुनील शर्मा)महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर महात्मा गांधी का अपमान करने के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि सरकार गरीबों का रोजगार खत्म करने की साजिश रच रही है। जिला प्रधान अनिल शर्मा, प्रदेश महासचिव जसबीर पानू, ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कहा कि भाजपा जनहित में काम करने की बजाए केवल नाम बदलकर गरीबों के खिलाफ योजनाएं लेकर आ रही है। मनरेगा से पूरे देश में गरीब परिवारों को रोजगार मिल रहा है। नाम बदलने की बजाए सरकार इसी योजना को और मजबूत करने का काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल मांग करता है कि मनरेगा का नाम न बदला जाए। इस अवसर पर जिला प्रधान महिला शहरी हरदीप कौर, प्रदेश महासचिव जसबीर पानू, तरूण चौहान, प्रदेश सचिव बलजीत चौहान, मीडिया कोर्डिनेटर जयनारायण भारत, जिला महासचिव गुरमीत सिंह, प्रदेश महासचिव जितेंद्र पांचाल, प्रदेश सचिव महिला गुरविंद्र कौर, नैन पाल राणा, जिला महासचिव बिंदर पोसवाल, ब्लॉक प्रधान इंद्री श्रवण कुमार, सलाहकार अशोक जैन, रमेश जोगी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, राजपाल, सुरेश चौधरी व बिजेंद्र भुक्कल मौजूद रहे।



