कालका/शर्मा (दैनिक अमृतधारा)

पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक रविवार आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क मेडिकल कैंप की श्रृंखला के अंतर्गत इस रविवार कालका विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप कालका के वार्ड नंबर 30, फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित स्टोन ब्रुक हाई स्कूल परिसर में लगाया गया।

निःशुल्क कैंप में कालका की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी उपस्थिति से कैंप में पहुँचे नागरिकों में उत्साह और विश्वास का वातावरण देखने को मिला।

कैंप में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वासुदेव तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंगला एवं डॉ. आरुषि ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं और लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया।

निःशुल्क कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 285 से अधिक मरीज कैंप में पंजीकृत हुए, जिनमें 98 सामान्य रोग, 72 हड्डी रोग, 70 नेत्र रोग तथा 45 मरीज रक्त जाँच से संबंधित रहे।

कैंप के दौरान हैप्पी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा पात्र नागरिकों के नए हैप्पी कार्ड भी बनाए गए, जिससे आमजन को विशेष राहत मिली।

विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा ने शिविर के दौरान आम नागरिकों से संवाद किया, आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निवारण भी किया। उन्होंने कहा कि जनता का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से कालका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में नियमित रूप से निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने इस जन-कल्याणकारी पहल के लिए विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा एवं पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts