इस्माईलाबाद दैनिक अमृतधारा विजय वधवा
गांव झांसा मे बीजेपी नेता डीडी शर्मा द्वारा झांसा से लेकर मांडी तक सड़क का उद्घाटन किया गया। पिहोवा विधानसभा की जनता को समर्पित एक और बड़ी सौगात भट्टमाजरा से ट्यूकर तक जाने वाली सड़क,जो पटियाला तक जुड़ती है, का कार्य हुआ शुरू।
साथ ही झांसा से मांडी तक की सड़क का निर्माण का शुभारंभ किया। इन सड़को का निर्माण लगभग ₹10 करोड़ की लागत से होगा पूरा। ये सड़कें न केवल आमजन की सुविधा बढ़ाएँगी,बल्कि व्यापार और संपर्क को भी नई रफ़्तार देंगी। अब पिहोवा से सीधा विकास की राह
इस मौके पर पूर्व सरपंच पुनीत मल,मनदीप विर्क,धर्मपाल,सुखराज भट्टी,राजबीर बलयान,राम स्वरूप इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तक सड़क का उद्घाटन किया गया। पिहोवा विधानसभा की जनता को समर्पित एक और बड़ी सौगात भट्टमाजरा से ट्यूकर तक जाने वाली सड़क,जो पटियाला तक जुड़ती है, का कार्य हुआ शुरू।
साथ ही झांसा से मांडी तक की सड़क का निर्माण का शुभारंभ किया। इन सड़को का निर्माण लगभग ₹10 करोड़ की लागत से होगा पूरा। ये सड़कें न केवल आमजन की सुविधा बढ़ाएँगी,बल्कि व्यापार और संपर्क को भी नई रफ़्तार देंगी। अब पिहोवा से सीधा विकास की राह
इस मौके पर पूर्व सरपंच पुनीत मल,मनदीप विर्क,धर्मपाल,सुखराज भट्टी,राजबीर बलयान,राम स्वरूप इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



