बिना रजिस्ट्रेशन और एलडीए मानकों को ताक पर रखकर चल रहा होटल एवेन्यू विस्तार टाउन हाउस

सलीम एखलाक से 40 लाख लेकर किया धोखा, गुंडों के दम पर होटल पर कब्जा

पुलिस और जमीन मालिक की मिलीभगत का आरोप, पीड़ित ने योगी सरकार से न्याय की लगाई गुहार

रिपोर्ट दैनिक अमृत धारा विवेक

लखनऊ। राजधानी के वीआईपी एरिया गोमतीनगर एक्सटेंशन सेक्टर-4 में रोहिणी अपार्टमेंट के पीछे रेजिडेंशियल इलाके पर अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन और एलडीए मानकों को ताक पर रखकर होटल एवेन्यू विस्तार टाउन हाउस का संचालन हो रहा है।

मामला तब सामने आया जब होटल संचालक सलीम एखलाक ने बड़ा खुलासा किया। आरोप है कि होटल के पहले संचालक असद पुत्र इरशाद अहमद ने होटल को लीज पर देने के नाम पर सलीम से 40 लाख रुपये हड़पे और एक साल का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया।

करीब 6 माह तक होटल मुनाफे में चला, लेकिन अचानक असद ने एग्रीमेंट को दरकिनार कर दोबारा होटल पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि गुंडों के दम पर सलीम को होटल से भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित सलीम का कहना है कि होटल की जमीन के मालिक मनोहर चौधरी भी असद का साथ दे रहे हैं और दबंगई दिखाते हुए सरकारी पदों का हवाला देकर उसे डरा-धमका रहे हैं। वहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शुक्ल ने असद से जबरन समझौता करवा दिया और फर्जी चेक थमाकर 40 लाख की वसूली को दबाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेजिडेंशियल एरिया में अवैध होटल संचालन से आसपास के परिवारों की सुरक्षा खतरे में है और किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

अब बड़ा सवाल यह है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और जिम्मेदार अधिकारी आखिर कब इस अवैध होटल पर कार्रवाई करेंगे?

पीड़ित सलीम एखलाक ने मीडिया से अपील की है कि उनकी आवाज को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और विकास प्राधिकरण तक पहुंचाया जाए, ताकि रेजिडेंशियल इलाके पर चल रहे इस अवैध होटल पर सख्त कार्यवाही हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts