कैथल/गुहला चीका/गुरदेव जोसन/हुक्म मैहला/दैनिक अर्मत धारा/18 सितंबर संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव जिला कुरुक्षेत्र के शाहबाद निवासी विकास उर्फ राहुल, अंबा कालोनी चीका निवासी राहुल उर्फ रबला तथा महिला आरोपी गांव ब्राहम्णा जिला पटियाला पंजाब निवासी पिंद्रपाल कौर को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी निवासी बलविंद्र सिंह की शिकायत अनुसार उसके व उसके भाई के मकान को ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बाइक, एक इन्वर्टर, 1 सिलेंडर, एक चूल्हा, माइक्रोवेव, एलईडी, 20 सिक्के चांदी, सोना चांदी आभूषण व अन्य सामान चोरी होना पाया गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। उक्त महिला आरोपी व राहुल उर्फ रबला किसी अन्य मामले में कैथल जेल में तथा आरोपी विकास कुरुक्षेत्र जेल में बंद था, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व टुटे ताले बरामद किए गए। आरोपी विकास को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी राहुल उर्फ रबला तथा महिला आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts