मोगा, 17 सितम्बर (सूरज जेन/रजनीश) dainik amrit dhara
पंजाब सरकार द्वारा चलाई गयी मुहीम युद्ध नशे विरूद के तेहत माननीय डीजीपी पंजाब व एसएसपी मोगा श्री अजय गांधी (IPS) के दिशा-निर्देशों, एसपी (आई) श्री बाल कृष्ण सिंगला (PPS) और डीएसपी (सिटी) श्री गुरप्रीत सिंह (PPS) के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तेहत थाना सिटी साउथ मोगा की पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को काबू करते हुए उसके कब्जे से 350 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ा आरोपी मोगा जिले के गाँव नूरपुर हकीमा का रहने वाला है बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने मामले की जयादा जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर 2025 को थाना मुखी बलविंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत दोराने गस्त पहाडा सिंह चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना दी कि राजू सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी नूरपुर हकीमां थाना धर्मकोट हेरोइन बेचने का आदी है और इस समय साधा वाली बस्ती श्मशान घाट के पास ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना सिटी साउथ मोगा में मुकदमा नंबर 253 दिनांक 17.09.2025 को धारा 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी राजू सिंह के कब्जे से 350 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि राजू सिंह को आज मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उसके बैकग्राउंड और सप्लाई नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी कि यह नशा कहा से लेकर आता था और कहा बेचता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts