अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। उन्नाव में आयोजित एक प्रेस वार्ता में तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली आगामी विशाल यात्रा की तैयारियों और मुख्य आकर्षणों का विवरण साझा किया गया। इस यात्रा को इस वर्ष समिति के संस्थापक व अध्यक्ष विमल द्विवेदी के स्मृतिशेष पिता महेश चंद्र द्विवेदी जी को समर्पित रहेगी “आपके संस्कार,हमारी पहचान” के शीर्षक से उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यात्रा को भारतीय संस्कृति का संरक्षण और युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करना है। विमल द्विवेदी की अनुपस्थिति में संस्था के महासचिव व प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में 51हजार तुलसी के पौधों के निःशुल्क वितरण के साथ सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक झाकियां यात्रा का मुख्य आकर्षण विभिन्न महापुरुषों की प्रेरक झांकियाँ होंगी। इनमें ‘स्वदेशी के महत्व’ को दर्शाती झांकियाँ आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगी। साथ ही, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य और सामाजिक चेतना और नारी शक्ति के सम्मान को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वीरों को श्रद्धांजलि: देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले काकोरी कांड के शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह,ठाकुर रोशन सिंह की स्मृति में विशेष झांकी निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त 12वी सदी के अवध के महान शासक/योद्धा महाराज बिजली पासी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान व उनके 150 वी जयंती वर्ष को स्मरण रखते हुए और उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साहस और बलिदान की गाथा: गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के महान बलिदान को याद करते हुए उनके शहीदी दिवस पर आधारित विशेष झांकियां जनमानस को प्रेरित करेंगी। मातृ शक्ति की सहभागिता: इस विशाल यात्रा में महिलाओं (मातृ शक्ति) की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो भारतीय संस्कारों के संरक्षण में उनकी अग्रणी भूमिका को रेखांकित करेगी। पर्यावरण और स्वास्थ्य: तुलसी के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यात्रा के दौरान भी तुलसी के पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा, ताकि प्रत्येक घर में शुद्धता और आरोग्य का वास हो। समिति के महासचिव व प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी धर्मप्रेमियों और राष्ट्रभक्तों से इस विशाल यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी,राकेश राजपूत, निशांत शुक्ला, अवधेश दीक्षित, विकास सेंगर, मनीष अवस्थी, शिवसेवक त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ला, योगेन्द्र तिवारी सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts