चंडीगढ़ (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा)नववर्ष की दस्तक से ठीक पहले हरियाणा की पुलिस व्यवस्था को नया नेतृत्व मिल गया है। राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सुझाए गए नामों में से अजय सिंघल को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब प्रदेश की जनता को नए साल की पूर्व संध्या पर नया डीजीपी मिला है।
यूपीएससी की पैनल कमेटी ने डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम, विकल्पों पर विचार के बाद अजय सिंघल को इस अहम जिम्मेदारी के लिए चुना।
हरियाणा में यह लंबे समय से देखा जाता रहा है कि डीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत अधिकारी को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। अजय सिंघल भी नियुक्ति से पहले डीजी विजिलेंस के रूप में कार्यरत थे, जिससे उनकी यह पदोन्नति प्रशासनिक परंपरा के अनुरूप मानी जा रही है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को पुलिस सेवा का लंबा अनुभव है। उनके सामने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पुलिस सुधारों को आगे बढ़ाने जैसी चुनौतियां होंगी। नए वर्ष की शुरुआत से पहले हुए इस फैसले को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



