19 सितंबर,
सीवन ( surinder, rajesh )
शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। कल पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नागल में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो नए क्लासरूम और एक किचन-कम-स्टोर का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उन्होंने नींव पत्थर रखकर कार्य का शुभारंभ किया।
गांववासियों और विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बाजीगर ने कहा कि शिक्षा ही भविष्य निर्माण की सबसे मजबूत नींव है। बच्चों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इन कक्षाओं का निर्माण कार्य पूरा होगा और विद्यार्थी आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में पढ़ाई कर सकेंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने भी बताया कि लंबे समय से अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। वर्तमान में बच्चों को जगह की कमी और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था। नए क्लासरूम बनने से न केवल पढ़ाई का माहौल सुधरेगा बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। वहीं, रसोईघर व स्टोर के निर्माण से मिड-डे मील योजना का संचालन और भी व्यवस्थित होगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने बाजीगर का धन्यवाद किया और कहा कि उनके प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अभिभावक, अध्यापक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।



