दीपक शर्मा की 9 संकल्प विकसित भारत चार धाम साइकिल यात्रा: चुनौतियों पर विजय, प्रेरणा का संदेश
गोवा, 01 सितंबर 2025 – हरियाणा के पानीपत जिले के सोंधापुर गांव के निवासी दीपक शर्मा ने 25 मई 2025 को अपनी “9 संकल्प विकसित भारत चार धाम साइकिल यात्रा” शुरू की थी। इस प्रेरणादायक यात्रा में दीपक ने अब तक 6 राज्यों को पार करते हुए 4500 किलोमीटर का सफर 3 महीनों में तय किया है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की तपती गर्मी, गुजरात और महाराष्ट्र की मूसलाधार बारिश, और महाराष्ट्र की खड़ी पहाड़ियों की कठिन चढ़ाईयों जैसी चुनौतियों का डटकर सामना किया। फिर भी, उनका संकल्प अडिग है, क्योंकि यह यात्रा केवल शारीरिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय उद्देश्यों से प्रेरित है।
दीपक शर्मा ने गुजरात के महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी इस पहल की सराहना की और प्रेरणा दी। इसके बाद, गोवा पहुंचकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल गोवा और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से चर्चा की। गोवा के मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को “अभूतपूर्व और प्रेरणादायक” करार देते हुए दीपक के प्रयासों की प्रशंसा की और समर्थन का आश्वासन दिया।
इस यात्रा का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए 9 संकल्पों—शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास, युवा रोजगार, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, और एकजुट राष्ट्रवाद—को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही, दीपक “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं, और “नशा छुड़ाओ-बेटा बचाओ” अभियान के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और परिवारों को मजबूत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
राजस्थान की तपती गर्मी में, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, दीपक ने अपनी इच्छाशक्ति से इस अजगर जैसी चुनौती को पार किया। गुजरात और महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने उनके रास्ते को कीचड़मय और मुश्किल बनाया, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। महाराष्ट्र की खड़ी पहाड़ियों की चढ़ाई ने उनकी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा ली, लेकिन दीपक ने इन कठिनाइयों को एक प्रेरणा के रूप में लिया, ताकि देशवासियों को यह संदेश दे सकें कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
यह यात्रा चार धाम—द्वारकाधीश, रामेश्वरम, जगन्नाथ पुरी, और बद्रीनाथ—को जोड़ती है और 10,000 किलोमीटर के लक्ष्य के साथ 6 महीने तक जारी रहेगी। जगह-जगह पर स्थानीय समुदाय, युवा संगठन, और प्रशासन द्वारा दीपक का स्वागत और समर्थन किया जा रहा है। यह यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विकसित भारत के सपने को साकार करने और सामाजिक जागरूकता फैलाने का एक जीवंत उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts