भाई ने ही रची भाई की हत्या की साजिश, पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

ब्यूरो चीफ महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन तहसील क्षेत्र के खर्रा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सगे भाई ने ही अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे पानी में फेंक दिया। पुलिस की सतर्कता और गहन विवेचना के चलते इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए कातिल भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि साजिश के तहत फंसाए जा रहे दो निर्दोषों को पुलिस ने पूरी तरह क्लीन चिट देकर उनके घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, खर्रा गांव निवासी हर नारायण पुत्र सुखपाल (उम्र लगभग 42 वर्ष) का शव 30 दिसंबर, मंगलवार को गांव के पास सड़क किनारे पानी में पड़ा मिला था। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का सगा भाई ही है। आरोपी की पहचान पप्पू उर्फ पुजारी उर्फ गोमती प्रसाद पुत्र सुखपाल निवासी खर्रा के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने हत्या के बाद अपने दो दोस्तों को इस मामले में फंसाने की साजिश रची थी, ताकि खुद बच सके। हालांकि पुलिस ने निष्पक्ष जांच करते हुए सच्चाई सामने लाई और निर्दोष लोगों को किसी भी प्रकार की कार्रवाई से मुक्त कर दिया।
शनिवार को समय करीब शाम 5 बजे पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध चाहे जितना भी शातिर तरीके से किया गया हो, कानून से कोई नहीं बच सकता। वहीं, इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts