माधौगढ़ (जालौन)। तहसील क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी लाखन सिंह सेंगर पुत्र घनश्याम सिंह के घर के बगल में लगे जियो टॉवर के पास एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वनाधिकारी माधौगढ़ रंजीत सिंह के निर्देशन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम में अमित कुमार वन दरोगा, काशी प्रसाद वन दरोगा, सामान्य कार्य मूल चरण एवं कुलदीप परिहार शामिल रहे। टीम ने पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने विशाल अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अजगर को सुरक्षित बोरे में बंद कर नियमानुसार जंगल क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि भविष्य में इस तरह का कोई वन्य जीव दिखाई दे तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। रेस्क्यू के बाद गांव में स्थिति सामान्य हो गई और ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts