यमुनानगर।(अंजू प्रवेश कुमारी, दैनिक अमृतधारा) जिले के एक गांव में सरपंच की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला का शव पशुओं के बाड़े में बने पानी के टैंक से बरामद किया गया। मृतका के माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि हाथों की चूड़ियां भी टूटी हुई मिली हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला बीते कुछ समय से घर पर ही थी। परिजनों ने जब उसे काफी देर तक नहीं देखा तो तलाश शुरू की गई। खोज के दौरान पशुओं के बाड़े में बने पानी के टैंक में उसका शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया।
प्राथमिक जांच में मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिलने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।



