गुहला चीका/गुरदेव जोसन/हुक्म मैहला/दैनिक अमृत धारा/21 सितम्बर/ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवी संस्था नेकी का घर व मण्डल अध्यक्ष प्रवीण रसूलपुर द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प की अध्यक्षता ज्योति सैनी ने शिरकत की।

कैम्प में लगभग 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए सरकारी रैडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम आई हुई थी। इस अवसर पर प्रवीण रसूलपुर ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना

चाहिए, क्योंकि रक्त एक ऐसा विकल्प है जो इक इन्सान दूसरे इन्सान को देकर उसकी जान बचाई जा सकती है और रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती, बल्कि नया रक्त बनने से इंसान का शरीर हृष्ट-पुष्ट रहता है।

रक्त की चंद बूंदें किसी का जीवन बचाने में अहम हो सकती हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे समय-समय पर रक्तदान करते रहें, ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। इस मौके पर नेकी का घर संस्था के उप प्रधान गुलशन चुघ,डॉक्टर गुरबाज सिंह,गुरदीप चाबा व सतीश मुंजाल, बलविंदर जांगड़ा, मनोनीत पार्षद प्रवीण रसूलपुर, शैली मुंजाल. विक्रम मुंजाल. गोल्डी जांगड़ा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts