रतिया/नरेंद्र बंसल
पंजाब सीमा से सटे जिले के रतिया क्षेत्र को नशे से पूरी तरह आजाद करवाने को लेकर हुई महापंचायत में लिए गए निर्णय के बाद महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट ने 51 सदस्यीय कमेटी की घोषणा कर दी है। महाराजा रेस्टोरेंट में ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह द्वारा कमेटी घोषित की गई जिसमें क्षेत्र के युवाओं को जगह दी गई है। यह कमेटी रतिया के शहरी व साथ लगते क्षेत्रों में न केवल युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर करने का प्रयास करेगी वहीं क्षेत्र में नशा तस्करी कर युवा पीढ़ी को खराब कर रहे अपराधियों की भी पहचान कर पुलिस की मदद से जेल भिजवाने का काम किया जाएगा।
भवानी सिंह ने बताया कि महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में फतेहाबाद जिले को पूरी तरह नशामुक्त करने के अभियान में जोर-शोर से जुटी है। फतेहाबाद के अनेक गांवों में ट्रस्ट की कमेटियों का गठन किया जा चुका है। ट्रस्ट के प्रयासों से अब तक अनेक युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकाला गया है वहीं नशा बेचने वालों की भी धरपकड़ की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब से सटा होने के चलते रतिया क्षेत्र सबसे ज्यादा नशे से ग्रस्त रहा है। पिछले दिनों रतिया में हुई महापंचायत में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने ट्रस्ट का सहयोग करते हुए रतिया को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया है। महापंचायत में हुए विचार विमर्श के बाद रतिया में 51 सदस्यीय कमेटी घोषित की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी सतपाल जिंदल, पारस सिंगला, गुरचरण खोखर, पार्षद गौरव शर्मा, गुरदीप सिंह, अमृत बल, बीबो इंदौरा, शर्मा चंद लाली, मदन कुमार, अमन राघव, कुलबीर कमाना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नशे के खिलाफ सशक्त लड़ाई लडऩे के लिए घोषित की गई कमेटी में 51 शख्सियतों को शामिल किया गया है। इसमें पारस सिंगला, पार्षद गौरव, गुरचरण सिंह खोखर, कुलदीप सिंह कमाना, पूर्व जिला पार्षद बीबो इंदौरा, शर्मा चंद लाली, अमृतपाल सिंह, सुनील मित्तल, मुकेश मित्तल, संजय बिश्नोई,, सतपाल जिंदल, डॉ. नैब सिंह, रूपचंद गर्ग, एडवोकेट दविन्द्र ग्रोवर, एडवोकेट जसविन्द्र शर्मा, शिव सोनी, भोला राम ओढ, सतीश हांडा, सुमित सैनी, काका सिंह लाधुवास, अशोक अलीका, पूर्व पार्षद नितिन गर्ग, गुरूनानक अकेडमी रतिया के डायरेक्टर स. स्वर्ण सिंह, पत्रकार कृष्ण मोंगा, सुरेश कुमार,किरण, रमेश कुमार लाली शामिल है। इसके अलावा जयवीर भरपूर, जोसफ कपूर, गुरचरण सिंह चानना, बलदेव राज, गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह लाली, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र कौर पूर्व चेयरमैन, रानी, परमजीत कौर, छिन्द्र कौर, सुरेन्द्र सिंह, मेवा राम, जगदीश सिंह कालो, सुखदेव, अर्जुन सिंह, गुरजंट सिंह, अनिता रानी, सुरेन्द्र कौर, शिव वधवा, राजू करंडी, हैप्पी औलख अहरवां, सुमिर कुमार अहरवां तथा बगीचा सिंह को कमेटी में शामिल किया गया है।



