अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। उन्नाव में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, उन्नाव के प्रधान सरदार अरविंदर सिंह की अध्यक्षता में भव्य शबद कीर्तन, गुरुकथा एवं विशाल गुरु का लंगर का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्नाव एवं कानपुर के कीरतनी जत्थों के साथ-साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब, नई दिल्ली से आए प्रसिद्ध कीर्तनी भाई गुरमेल सिंह जी अपने जत्थे सहित, कानपुर से आए कीर्तनी भाई मनोज सिंह जी अपने साथियों सहित तथा उन्नाव से कीर्तनी भाई शुभम सिंह जी अपने जत्थे सहित उपस्थित रहे, जिन्होंने मधुर शबद-कीर्तन द्वारा पूरे वातावरण को गुरु महिमा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में कथावाचक भाई अमर सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के महान जीवन, उनके बलिदान और खालसा पंथ की स्थापना पर विस्तार से विचार रखे, जिसे संगत ने अत्यंत श्रद्धा के साथ श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सिटी एवं भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर गुरु का गुणगान किया और अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत को वितरित किया गया, जिसकी सेवा सरदार गुरप्रीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार जसमीत सिंह, सरदार जगजीत सिंह, जितेंद्र सेठी (शिशु), वरुण सूरी, सरदार सुखबीर सिंह भाटिया, सरदार जरनैल सिंह एवं सरदार इंदरजीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से निभाई गई। आज के कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भानु मिश्रा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी तथा प्रमुख व्यापारी कांति मोहन गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर गुरु साहिब के दर्शन किए, मत्था टेका और गुरु का लंगर ग्रहण किया। गौरतलब है कि 11 जनवरी को आयोजित नगर कीर्तन का नेतृत्व पंच प्यारे सरदार कमलदीप सिंह, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार चरणजीत सिंह एवं सरदार सुखबीर सिंह भाटिया द्वारा किया गया था, जिसमें कानपुर एवं उन्नाव से आए गतका जत्थों एवं कीरतनी जत्थों ने सहभागिता की थी। उस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया था। इस समूचे प्रकाश पर्व कार्यक्रमों का उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के महान जीवन, बलिदान और मानवता के संदेश को समाज तक पहुँचाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts