दैनिक अमृत धारा/गुहला चीका/गुरदेव जोसन/5 जनवरी/ श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर आज गांव भूंसला से एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा यह जानकारी देते हुए हरजिंदर पाल सिंह सोढ़ी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन सुबह भूसलां के गुरुद्वारा से शुरू होगा जो अजीत नगर, चक्की प्लांट, नंदगढ़ व घड़ाम से होता हुआ गुरुद्वारा बाऊली साहब पहुंचेगा उसके बाद बाऊली साहिब से अरदास उपरांत वापिस होता हुआ राजगढ़, सरकपुर, बुड्डनपुर, रत्ता खेड़ा व मुल्लापुर से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा भूसलां पहुंचेगा व, सोढ़ी ने बताया कि गुरु की पालकी को फूलों से सजाया जाएगा व पांच प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई करेंगे उन्होंने बताया की नगर कीर्तन पर गुरु का खालसा गतके का प्रदर्शन करेगा व साथ-साथ कथा वाचक गुरबाणी के शब्दों से संगत को निहाल करेंगे उन्होंने बताया कि जगह-जगह हर गांव में अतुट्ट लंगर व अन्य फलों का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर थिदं, धर्मेन्द्र सिंह, गुरप्रीत गोपी पूर्व सरपंच, संदीप सिंह सरपंच, तरसेम सिंह सरपंच, अवतार सिंह अकाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts