अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। नार्मल स्कूल मैदान में पंचम मोक्षदायिनी श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन परमपूज्य संत श्री राम शरण शास्त्री जी महाराज ने कृष्ण सुदामा मिलन की मार्मिक कथा सुनायी। कृष्ण सुदामा की मित्रता बचपन के गुरुकुल से शुरू हुई एक निस्वार्थ और अटूट दोस्ती की कहानी है, जहाँ गरीब ब्राह्मण सुदामा और राजा बनने वाले कृष्ण ने एक ही गुरु से शिक्षा ली; वर्षों बाद, गरीबी से जूझते सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर कृष्ण से मिलने द्वारका गए, जहाँ कृष्ण ने उन्हें गले लगाकर, अपने आँसुओं से पैर धोकर और बिना माँगे ही उन्हें धन-संपत्ति देकर अपनी सच्ची दोस्ती और प्रेम का अद्भुत उदाहरण पेश किया, जो अमीरी-गरीबी से परे है। मुख्य यजमान डॉ० संजय मिश्रा, बबली मिश्रा, दिवस यजमान भानु प्रताप सिंह, प्रशांत दीक्षित, प्रियंका दीक्षित, ममता द्विवेदी, संयोजक पवन निगम, रश्मि निगम, आशीष निगम, लता निगम, नीरज निगम, सुबोध अस्थाना, डॉ० प्रभात सिन्हा, अखिलेश अवस्थी, वंदना अवस्थी, नीलम त्रिपाठी, मीडिया प्रमुख डॉ मनीष सेंगर, अशोक रस्तोगी, गोलू शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, राहुल कश्यप, आदि सहित महिला मंडल अध्यक्ष निम्मी अरोड़ा, वेद प्रकाश साहू, माया साहू ने कथा प्रारम्भ और विश्राम की आरती में भाग लिया। आचार्य शिवम मिश्र ने विशिष्ट जनों का परिचय कराया और वृन्दावन में महाराजश्री द्वारा निर्मित कराए जा रहे दिव्य आश्रम में योगदान के लिए उन्नाव वासियों का आवाहन किया। डॉ० मनीष सेंगर और अशोक रस्तोगी ने बताया जो सुधिजन कथास्थल नहीं पहुंच पा रहे वे सनातन परिवार यू ट्यूब चैनल पर कथा का लाइव प्रसारण अपने घर अथवा संस्थान में बैठ कर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts