इस्माईलाबाद, दैनिक अमृतधारा (विजय वधवा)
स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल में 24 दिसम्बर को रजत जयंती समारोह और वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक नरेश शर्मा ने बताया कि यह समारोह स्कूल के 25 वर्षों की यात्रा का प्रतीक है। इस अवसर पर स्कूल का एनुअल फंक्शन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जूनियर विंग और सीनियर विंग के छात्र हिस्सा लेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पिहोवा से भाजपा के प्रत्याशी रहे जयभगवान शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक उपस्थित होंगे। एनुअल फंक्शन में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें सांस्कृतिक नृत्य, वेस्टर्न डांस, भांगड़ा, काली माता डांस, योग और छोटे बच्चों के मनोरंजक डांस शामिल है। इसके साथ ही सिंड्रेला एक्ट भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल प्रांगण में साइंस, एसएसटी, एटीएल, फाइन आर्ट्स एग्जीबीशन भी लगाया जाएगा।



