हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में उद्योगपतियों के साथ एक अहम बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अब हरियाणा में भी पंजाब के अमृतसर की तर्ज पर ड्राई फ्रूट्स मार्केट विकसित की जाएगी, इसके लिए सोनीपत में जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, इसके अलावा दिल्ली की होलसेल मार्केट और मार्बल मार्केट स्थापित करने की भी अनुमति दी गई है, इन सभी प्रोजेक्ट्स पर जल्द काम शुरू किया जाएगा,
इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में फार्मा हब विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है, उन्होंने बताया कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है, इसी को देखते हुए हरियाणा में इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है, गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी से जुड़ा एक बड़ा उद्योग भी स्थापित किया जा रहा है, सरकार उद्योगों को गति देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है,
एमएसएमई और निवेश पर फोकस
सीएम नायब सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार की एमएसएमई सीडीपी योजना के साथ साथ राज्य में मिनी क्लस्टर योजना भी लागू की गई है, इसके तहत 48 एमएसएमई क्लस्टरों में 170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिससे प्रदेश के 8 हजार से ज्यादा एमएसएमई को लाभ मिला है, वहीं जापान से 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी जा चुकी है,



