Uncategorized
1 min read
68

August 27, 2025
0

यमुनानगर के थाना साडोरा क्षेत्र में मई महीने में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था. इसमें शामिल विभिन्न अधिकारियों ने जांच शुरू की. इसी दौरान मृतक प्रिंस की पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद पूछताछ की गई और खुलासा हुआ कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह हत्या करवाई थी.
डीएसपी ने बताया कि मृतक प्रिंस की पत्नी के हैप्पी नामक युवक से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.

गुड़गांव में किन्नर द्वारा गोद लिए गए 7 दिन के नवजात का अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपए में बेचे जाने का मामला सामने आया। जब इस बारे में किन्नर ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी लायक शेख व सिवान बिहार निवासी काजल के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts