विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मैडिकल कॉलेज व कृषि महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने अपने यमुनानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ विषय विधानसभा में उठाए हैं उनमें प्रमुख रूप से यमुनानगर के गांव रतनपुरा में थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली राख के कारण गांव के लोग बहुत परेशान है व उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहां के ग्रामीण वहां से अपने गांव रतनपुरा को वहां से हटकर कहीं और बसाने की मांग कर रहे हैं ,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि गांव रतनपुर के लोगों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके गांव रतनपुरा को वहां से शिफ्ट किया जाना चाहिए ।विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा इसी प्रकार उनके निर्वाचन क्षेत्र के गांव घोड़ों पीपली व टापू माजरी में यमुना नहर के ऊपर पुल निर्माण किया जाए व इसके साथ-साथ वहां पर बिजली की छोटी इकाई की स्थापना की जाए ताकि वहां पर बिजली का किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना आए,ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती रहे।विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इसी प्रकार यमुनानगर निगम में सफाई कर्मचारियों की जो संख्या है वह आवश्यकता अनुसार पूरी की जाए व सिविल अस्पताल यमुनानगर में भी सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है वहां पर भी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर में बन रहे मेडिकल कॉलेज को चार मार्गीय सड़क से जोड़ा जाए ताकि वहां पर पहुंचने वाले लोगों को यातायात की वजह से कोई दिक्कत परेशानी ना हो। यमुनानगर की प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए बोर्ड प्लाई से मार्केट फीस को समाप्त करना,बनी हुई व्यामशालाओ के रखरखाव की व्यवस्था करना ,तेजली खेल मैदान में आधुनिक सुविधाओं को लेकर की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अनाउंसमेंट की गई है वह जल्द से जल्द पूर्ण होकर विकास कार्य शुरू हो सकें, यमुनानगर शहर से हाई टैंशन तारों को हटाने की मांग भी रखी।विधायक घनश्याम दास ने कहा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर में मैडिकल कॉलेज मंजूर किया गया है व उसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है, यमुनानगर सिविल अस्पताल को अपग्रेड करके 200 बैड का किया गया है,गुरू तेग बहादुर जी कृषि महाविद्यालय की घोषणा की गई है व नगर निगम यमुनानगर जगाधरी के ने भवन बनाने की घोषणा के लिए वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हैं
यमुनानगर विधानसभा विधायक घनश्याम दास ने कहा कि वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के विषय लगातार हरियाणा विधानसभा में उठाते रहते हैं और हरियाणा सरकार के माध्यम से उनका हल करवा कर लोगों को राहत देने का प्रयास लगातार करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts