जगाधरी विधानसभा के गांव मुजाहिदवाला से गांव कन्यावाला तक बनेगी सड़क – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सौजन्य से लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत जिला खनिज फाऊंडेशन ट्रस्ट योजनाके अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुजाहिदवाला से गांव कन्यावाला तक 1 करोड रुपए से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति अपनाकर देश व प्रदेश को आगे बढ़ा रही है।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह पहले भी सैकड़ो करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा चुके हैं और वर्तमान हरियाणा सरकार लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव मुजाहिदवाला से गांव कन्यावाला तक बनने वाली इस सड़क के विकास कार्य होने से क्षेत्र की सड़क व्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय हजारों नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में आसपास के दर्जनों गांव के सरपंच व गणमान्य लोग पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ रहे।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों से चर्चा करते हुए बताया की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 81 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन अनाज वितरण और जनधन योजना के तहत करोड़ों बैंक खाते खोले गए है। विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा योजना आयुष्मान भारत के माध्यम से देश की आधी जनसंख्या को 5 लाख रूपए तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ़्त मेडिकल बीमा उपलब्ध कराया है।
इस दौरान सरपंच रीषु शर्मा , प्रतापनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चौधरी ,पूर्व सरपंच कंवर सिंह,पूर्व सरपंच ओमकार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बीरम सिंह लाकड, सरपंच राजन बल्लेवाला, सरपंच विजय मिंटू गुलाबगढ़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सरपंच सुरेंद्र, सरपंच प्रेम मास्टर,परवींद्र आर्य, प्रमोद कुमार, सुलेख चंद, हीरालाल शर्मा, संजीव कुमार,जगीर नरवाल,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि सैंकड़ों लोग साथ रहे



