रतिया, 23 दिसंबर। (नरेन्द्र बंसल)
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करी एवं अवैध शराब निर्माण जैसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार विशेष सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना सदर रतिया क्षेत्र के गांव मढ़ में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। पुलिस टीम ने तड़के सुबह गांव मढ़ के आबादी वाले क्षेत्रों, मुख्य गलियों, संदिग्ध ठिकानों, सुनसान रास्तों तथा आसपास के खेतों में गहन तलाशी ली। अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डॉग स्क्वाड टीम तथा कमांडो टीम को विशेष रूप से तैनात किया गया।
तलाशी अभियान के दौरान डॉग स्क्वाड टीम के सदस्य जैक एवं रैंबो की सहायता से मलकित पुत्र हरबंस सिंह, निवासी गांव वीरावदी ढाणी के कब्जे से लगभग 100 लीटर अवैध लाहन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर आरोपी को मौके पर ही नियमानुसार काबू किया गया। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना सदर रतिया में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों से संवाद किया गया तथा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। संभावित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई, जिससे गांव में सुरक्षा एवं पुलिस की सक्रिय उपस्थिति का स्पष्ट संदेश गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए स्पष्ट किया कि अवैध शराब, लाहन अथवा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत ऐसे औचक सर्च अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
फतेहाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी या किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।



