अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस पर नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा निकाली गई तुलसी पूजन दिवस की 9वी यात्रा का शुभारंभ भगवान रामलला के विग्रह के पूजन कर संतों/धर्माचार्यों जिनमें प्रमुख रूप से रामस्वरूप ब्रह्मचारी, कौशल किशोर जी,पंडित संजय कृष्ण द्विवेदी, कथावाचक प्रिया किशोरी जी, दसरथ जी, कमलेश बाजपेई जी,नागेंद्र बाजपेई आदि के द्वारा किया गया। यात्रा की अगुवाई ऑपेरशन सिंदूर को दर्शाती मुख्य झांकी के साथ करोड़ो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक धर्मध्वज व राष्ट्रप्रेम को दर्शाता ब्रह्मोस ऑपेरशन सिंदूर की झांकी के साथ तिरंगा ने की। महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व सामाजिक संदेश देती झांकियों में स्वदेशी का महत्व दर्शाती स्वदेशी के बड़े आग्रही रहे स्वर्गीय राजीव दीक्षित, दत्तोपंत ठेगड़ी जी के चित्रों के साथ पतंजलि, बजाज आदि जैसी स्वदेशी कंपनियों की भी भागीदारी रही, पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले ऑपेरशन सिंदूर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल जैसी आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक व सेना का पराक्रम दिखाती झाकियां लोगो का मन मोहती रही,गुरुगोविंद सिंह जी के सुपुत्रों के बलिदान काकोरी कांड के शहीदों, सरदार पटेल महाराज बिजली पासी को श्रद्धांजलि देती झाकियां सभी को आकर्षित करती रही। यात्रा में उमड़े विशाल मातृ शक्ति का नेतृत्व अनीता विमल द्विवेदी ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर किया। ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें अपने दिवंगत पिता के संस्कारों के प्रति अनन्य श्रद्धा, राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। रामलीला मैदान से शुरू होकर यह यात्रा पटेल पार्क (आवास विकास) तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। भगवा रंग में रंगा मार्ग बड़े चौराहे पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय, सरदार पटेल, महाराजा बिजली पासी, काकोरी कांड के शहीद, गुरुगोविंद जी के चारों पुत्रो के साथ विमल द्विवेदी के स्मृतिशेष पिता महेश चंद्र द्विवेदी को भी श्रद्धाजंलि दी गई।यात्रा पथ में रामलीला मैदान स्थित पूर्व सांसद स्वर्गीय विशम्भर दयाल त्रिपाठी व बड़ा चौराहा स्थित महाकवि निराला की प्रतिमा का माल्यर्पण भी विमल द्विवेदी के द्वारा किया गया। पूरी यात्रा के दौरान तुलसी के पौधों का वितरण व सैकड़ो भव्य झांकियों के साथ हजारों भगवा ध्वज लहराते रहे, जिससे पूरा मार्ग केसरिया आभा से सराबोर नजर आया। सैकड़ों की संख्या में शामिल भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं और राहगीरों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक पुनरुत्थान का संदेश तुलसी पूजन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के समापन पर पटेल पार्क में किया गया। सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच संपन्न हुई इस यात्रा ने शहर को सनातन भक्ति और उत्साह के रंग में डुबो दिया। 51000 तुलसी के पौधों के वितरण साथ अपने स्मृतिशेष पिता को यात्रा का यश/पुण्य समर्पित करने के भाव से विमल द्विवेदी ने भारी मन व भारी कदमों से लेकिन मन मे अपने पिता के प्रति कृतज्ञता “आपके संस्कार हमारी पहचान” वाक्य को अंतर्निहित कर विशाल एवं भव्य यात्रा सम्पन्न कराई। इस दौरान यात्रा में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों में सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, शिक्षक संघ, अधिवक्ता संघ,चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी जगह जगह यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल रहे। नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा पिता का देहावसान हो जाने के कारण यात्रा के समापन से सम्बंधित अधिकांश कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है, विशाल यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को उन्होंने आभार जताया। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, निशांत शुक्ला, अवधेश दीक्षित, पूर्व सैनिक ऐ के दीक्षित, विकास सिंह सेंगर, कमलेश बाजपेई, मनीष अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी, आलोक शुक्ला, राघवेन्द्र पांडेय, ओमकार यादव, राजेन्द्र राजपूत, सर्वेश शुक्ला, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts