इस्माईलाबाद, दैनिक अमृतधारा विजय वधवा
स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल में रजत रिधम 2025 और वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका चेयरपर्सन मेघा बंसल और नगर पार्षदों ने दीप प्रज्वलित कर की। जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमैन नरेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम दो क्रमों में रह। सबसे पहले स्कूल के नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने वेलकम सांग पर डांस कर सभी आए हुए अतिथिगण और अभिभावकों का अभिवादन और स्वागत किया। बच्चों द्वारा पेश किया गया सिंड्रेला एक्ट आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में मुख्यथिति के रूप में पिहोवा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे जय भगवान शर्मा और विनोद कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र उपस्थित रहे। सभी ने पहले दीप प्रज्ज्वलित कर आर्ट्स एंड क्राफ्ट, एसएसटी, साइंस, एटीएल आदि एग्जीबिशन को देखा और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निरवाना शक्ति शिवोहम, गणेश वंदना, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, हरियाणवी डांस, स्केटिंग डांस, रोबोटिक डांस, मंजुलिका, राजस्थानी डांस आदि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए। वहीं 25 वर्ष का ये सफर स्कूल के एमडी नरेश शर्मा ने कैसे तय किया, जिंदगी के उतार-चढ़ाव, गिरकर संभलना, हौंसलों को बुलंद करता हुआ एक एक्ट दिखाया गया। वहीं रावण एक्ट, ऑर्केस्ट्रा, काली तांडव, योगा आदि प्रस्तुत किए।



