अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। नव वर्ष के अवसर पर उन्नाव नगर पालिका परिषद् द्वारा जनकल्याण एवं कर्मचारी हित में एक सराहनीय पहल करते हुए नगर के 600 सफाई सैनिकों को शीतकालीन वर्दी का वितरण किया गया। जिसमें रेडियम युक्त वर्दी, जूते एवं हेलमेट सहित अन्य किट उपलब्ध रही। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा ने स्वयं उपस्थित रहकर सफाई सैनिकों को वर्दी वितरित की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों एवं स्थानों पर द्वितीय चरण में शेष 24 सबमर्सिबल पंपों के अधिष्ठापन कार्य के लोकार्पण से हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल की उपलब्धता नगरवासियों की मूल आवश्यकता है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। नए सबमर्सिबल पंपों के स्थापित होने से अनेक वार्डों में लंबे समय से चली आ रही जल समस्या से राहत मिलेगी। इस दौरान उपस्थित महिला सफाई कर्मियों ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा सफाई कर्मियों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् श्रीमती श्वेता भानू मिश्रा का वक्तव्य: “सफाई सैनिक नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। ठंड के इस मौसम में उनकी सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। शीतकालीन वर्दी वितरण का उद्देश्य उनके कार्य को सम्मान देना और उन्हें बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराना है। नव वर्ष पर हम संकल्प लेते हैं कि नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुविधायुक्त बनाने के लिए सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश और अन्य नागरिक सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। नगर के प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक के सहयोग से ही उन्नाव को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जा सकता है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा प्रवीण मिश्रा भानू का वक्तव्य “प्रदेश सरकार की मंशा सदैव अंत्योदय की भावना पर आधारित रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार समाज के हर उस वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जो प्रत्यक्ष रूप से जनसेवा में संलग्न है। सफाई कर्मी केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे नगरों और समाज की स्वच्छता, स्वास्थ्य और गरिमा के संवाहक हैं। कोरोना काल से लेकर आज तक सफाई कर्मियों ने हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर यह सिद्ध किया है कि वे वास्तव में ‘स्वच्छता के सच्चे योद्धा’ हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिकारी अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम, हिरन नगर सभासद सियादुलारी, आदर्श नगर सभासद राकेश शाहू, नूरुदी नगर सभासद दिलशाद, गद्दियाना सभासद मेराजुद्दीन, गांधी नगर सभासद दीपक दीक्षित मोनू, सिंगरौसी सभासद शिव वरन कुशवाहा, किशोरी खेड़ा सभासद राजा यादव, तालिब सराय सभासद फ़हद सिद्दीकी, तकी नगर सभासद अरफात बेग, सभासद प्रतिनिधियों में सुनील अवस्थी, मनोज यादव, अतुल पटेल एवं सुनील तिवारी, कुलदीप चौहान, विनय यादव, मोहित शुक्ला सहित नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई सैनिकों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts