दैनिक अमृत धारा/गुहला चीका/गुरदेव जोसन/2 जनवरी/

थोड़े से समय का भौतिक सुख पूरी जिंदगी को बर्बाद कर देता है शुरुआत में कुछ समय के लिए नशा होने पर अच्छा लगता है पर धीरे-धीरे इसकी लत पड़ने पर व्यक्ति सामाजिक आर्थिक और नैतिक स्तर पर पूरी तरह बर्बाद हो जाता है और लोग उसे हीन भावना से देखते हैं नशे को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा उपरोक्त विचार अधिवक्ता जीवन सिंहnain ने गांव तारांवाली में विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रही नशा विरोधी अभियान के तहत व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सबसे चिंता जनक बात यह आई है कि नशा करने वालों में ज्यादातर युवा 17 से 35 वर्ष तक की उम्र के हैं और उनमें धीरे-धीरे महिलाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है और प्रतिदिन दो व्यक्ति नशे की ओवरडोज के कारण इस दुनिया को अलविदा कहते हैं उनमें भी ज्यादातर युवा वर्ग से ही आते हैं प्रतिदिन 3 मिनट के अंदर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं में मौत का ग्रास बनता है उनमें से भी ज्यादातर संख्या नशे के कारण व्हीकल चलाने वालों की आती है नशा धीरे-धीरे दीमक की तरह समाज को अपने लपेटे में लेता जा रहा है और नशे के व्यापारी भोले वाले युवाओं को विशेष कर गरीब घरों से ताल्लुक रखने वाले नौजवानों को उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं उसके बाद उनका वहां से निकलना असंभव हो जाता है इसलिए समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है कि समाज के माथे पर लगे इस ग्रहण को समाप्त करने के लिए आगे आए एडवोकेट नैन ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा भी नशाखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अकेले पुलिस प्रशासन नशे को समाप्त नहीं कर सकते जब तक समाज के लोग उसका साथ ना दें उन्होंने बताया कि हालांकि अब कानून भी सख्त बनाये जा चुके हैं और नशे का व्यापार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस और प्रशासन दिन रात कार्य कर रहा है नशे का व्यापार करने वाले लोगों को 20 साल तक की सजा का प्रावधान है और मुकदमा भी जिला अदालत द्वारा सुनाया जाता है, उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक उपासना यादव द्वारा नशे की रोकथाम के लिए डीएसपी गुहला कुलदीप बैनीवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और नशे के किसी भी प्रकार के व्यापार करने वाले सौदागरों की सूचना नोडल अधिकारी को देकर भी नशा सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकता है इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप पुनिया गांव के सरपंच अमरीक सिंह स्थानीय ग्राम सचिव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts