यमुनानगर (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा)यमुनानगर में कैल से पांवटा साहिब तक बन रहे हाईवे से सटे गांवों की सर्विस लाइन बंद किए जाने के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। धरने की अगुवाई डायरेक्टर मनदीप रोडछप्पर ने की। किसानों का कहना है कि सर्विस लाइन बंद होने और दीवारें बनाए जाने से खेतों तक पहुंच में भारी दिक्कत हो रही है। पानी की निकासी के लिए पाइप भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे समस्याएं और बढ़ गई हैं।
किसानों ने 15 दिनों तक हाईवे से संबंधित फेंसिंग का काम बंद कराने की चेतावनी दी है। मौके पर जगाधरी तहसीलदार, , एनएचएआई इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। किसानों ने प्रशासन और एनएचएआई को 15 दिन का समय दिया है। चेतावनी दी गई कि समाधान नहीं हुआ तो बड़ी पंचायत कर हाईवे का काम पूरी तरह रोका जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts