एट (जालौन)
थाना एट पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने 01 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हरगोविंद रैकवार पुत्र अनिल कुमार, निवासी बिलाया, थाना एट, उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर तथा 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि थाना एट पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ, वहीं पूछताछ में मोटरसाइकिल के चोरी की होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थाना एट पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अभियुक्त किसी अन्य चोरी या आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।



