कालका/शर्मा (दैनिक अमृतधारा)
नववर्ष के पावन अवसर पर माता नैना देवी मंदिर कालका में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भव्य कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।
विधायक शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है और जनसमुदाय को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि समिति द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं को सुचारु रूप से दर्शन, पूजा-अर्चना एवं भंडारे का लाभ प्राप्त हुआ, जो प्रशंसनीय है।



