अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में अलग अलग थानों में पंजीकृत पति पत्नी के विवादों के मद्देनजर दोनों पक्षों की सुनवाई की गयी और उनके बीच मन मुटाव को दूर कर सकुशल विदाइयाँ की गयीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का सलाहकार मंडल ने बुके भेंट कर स्वागत करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एस एस पी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी युगल गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे का साथ दें और अपने परिवार को सुख समृद्धि की ओर ले जाएं। प्रशिक्षु आई पी एस संचित शर्मा ने उपस्थित होकर परामर्श केंद्र की सराहना की। सी ओ क्राइम प्रदीप मौर्य, आर आई सचिन राय, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, उप निरीक्षक मिथलेश वर्मा व मधु श्रीवास्तव, आरक्षी चिंतन और अंशू रानी सहित सलाहकार मंडल प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव, सलाहकारों राजेन्द्र सिंह सेंगर, अबरार हुसैन, प्रभा यादव, डॉ० मनीष सिंह सेंगर, शिल्पी श्रीवास्तव, सबीहा उमर, डॉ० एस के पांडेय, डॉ० शशि रंजना, सहयोगियों शिवेंद्र सिंह चौहान व अंकित रघुवंशी के संयुक्त प्रयासों से 9 वादों में से 5 युगलों की आपसी सुलह समझौते के बाद सकुशल विदाई की गयी। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह, आरक्षी पूजा चौधरी व सुहावना द्वारा 4, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र कांत मिश्रा व हेल्प डेस्क आरक्षी शिखा और दुर्गेश द्वारा 2, बांगरमऊ से सालाहकार अबसार अली और सगीर अहमद खां व आरक्षी सेविका द्वारा 2, सोहरामऊ थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय और आरक्षी तरुण व सोनिया द्वारा 2 विदाइयाँ की गयीं। पुलिस लाइन परिसर में संचालन करते हुए डॉ० आशीष श्रीवास्तव और डॉ० मनीष सिंह सेंगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मंचासीन अतिथियों से सभी सलाहकारों का परिचय कराते हुए बताया कि उन्नाव परामर्श केंद्र ने पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा विदाइयाँ करा कर पहला स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts