
रविन्द्र पोपली/दैनिक अमृत धारा/चण्डीगढ़ : लॉयंस ग्लोबल सर्विस वीक के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत हंगर प्रोजेक्ट्स को समर्पित सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस द्वारा सेक्टर 15-डी स्थित सीनियर सिटिज़न्स होम में निवास कर रहे बुजुर्गों को फल एवं खीर वितरित की गई। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के बीच पोषण, स्नेह और सम्मान का संदेश देना था। क्लब सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उनकी आवश्यकताओं एवं अनुभवों को साझा किया।इस अवसर पर लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस के चार्टर प्रेसिडेंट लॉयन एडवोकेट करन एस. गिल, चार्टर सेक्रेटरी लॉयन सीए धीरज कुमार, चार्टर ट्रेज़रर लॉयन डॉ. राज किशन गुप्ता सहित लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन सुखदेव सिंह सिद्धू, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन पंकज कुमार एवं लॉयन जसविंदर सिंह उपस्थित रहे।



