इस्माईलाबाद, वधवा दैनिक अमृतधारा
श्री शिव शंकर सेवादल के तत्वावधान में राम नगर कॉलोनी में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के चौथे दिन की भजन संध्या में मुख्य यजमान के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष चिरंजीव गर्ग ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा में भगवान गणेश का स्थान सर्वोपरि है। वे बुद्धि, विवेक, समृद्धि और शुभता के प्रतीक माने जाते हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी के नाम के उच्चारण और पूजा से होती है इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य कहा जाता है। वहीं भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक काजल मलिक एंड पार्टी निसिंग ने श्री गणेश की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर सेवादल के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि श्री गणेश महाराज का पूजन करने से सभी बिगड़े काम बनते है। गणपति बप्पा सदैव अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते है। इस अवसर सेवादल के सदस्यों ने मुख्य यजमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सेवादल के प्रधान अरुण गुप्ता, दीपक गोयल, सुनील परवाहे, कमलदीप, रक्षित कंसल, कबीर सैनी, मुनीष कंसल, सचिन बंसल, हर्ष गोयल, प्रिंस कंसल, दीपक सेन, मुकेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन-01आईएसएम01-इस्माईलाबाद के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि को सम्मानित करते आयोजक।

बरसात के मौसम में बुजुर्ग व बच्चे स्वास्थ्य का रखे विशेष ध्यान-डॉक्टर गिल
इस्माईलाबाद, वधवा दैनिक अमृतधारा
आदेश अस्पताल के डॉक्टर जीपीएस गिल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बरसात का मौसम जारी है। बरसात के मौसम में रोगों का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के मौसम में खासकर बुजुर्ग व बच्चे अपना विशेष ध्यान रखे। बरसात के पानी में भीगने से बचे। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। वे यहां आदेश अस्पताल ठोल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से बरसात का मौसम चल रहा है। जिससे वातावरण में नमी अधिक बनी हुई है। ऐसे में मौसम में बीमारियों का खतरा बन जाता है। बरसात के मौसम में सावधानी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि बच्चे व बुजुर्ग खास कर ऐसे मौसम में अपना खास ध्यान रखे। ज्यादा ठंडा पानी पीने से बचे, पानी गुनगुना कर ही पीए। बिमारी के लक्षण होने पर खुद से कोई भी दवा न खाए। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा लें। इस समय उनके साथ डॉक्टर गुरुचरण सिंह व डाक्टर दीक्षा मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन-01आईएसएम02-गांव ठोल के आदेश अस्पताल में जानकारी देते हुए डॉक्टर जीपीएस गिल साथ में अन्य डॉक्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts