गुहला चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/31अगस्त/गुहला क्षेत्र के गांवों में पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जानकारी देते हुए अमरीक सिंह, हरचेत नम्बरदार, कृपाल सिंह, मनजीत कौड़ा, गुरप्रीत कौड़ा आदि ने बताया कि लगातार बारिश से जहां पहले से ही फसलों में पानी खड़ा था वहीं घग्गर के ओवरफ्लो होने से बाढ़ का खतरा ज्यादा हो गया है, उन्होंने बताया कि उनके खेतों में घग्गर का पानी आ चुका है, ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर लगभग 7 लाख रुपए से अपने ट्रैक्टर व ट्रालियों से जुलाहखेड़ी गांव में लगभग 4 फुट ऊंचा व 1 किलोमीटर लम्बे बाधं का निर्माण किया था, लेकिन घग्गर में ज्यादा पानी की वज़ह से बांध में दरार पड़ने से वो बांध टुट गया है ओर घग्गर के पानी ने अपना रुख फसलों की ओर कर लिया जिससे फसलों के खराब होने के साथ साथ गांवों पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी फसलों का हाल जानने नहीं आया, जिससे किसानों ने रोष प्रदर्शन भी किया, उन्होंने कहा कि ऐसे में अधिकारियों को उनकी सुध लेनी चाहिए। किसानों ने बताया कि अगर रात भी बादल देवता बरसते रहे तो घग्गर का पानी गांवों में भी घुस सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts