कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज का किया नाम रोशन, राज्यपाल ने की प्रशंसा
बांदा। डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज, गिरवां के मेधावी छात्र सानिध्य शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल यूनिवर्सिटी में टॉप किया बल्कि कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज दोनों का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए सानिध्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सानिध्य शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के कुशल शिक्षकों और परिवार के निरंतर सहयोग व प्रेरणा को दिया। उनकी उपलब्धि पर विधायक व शिक्षक नेता डॉ. बाबूलाल तिवारी, जनप्रतिनिधियों और कॉलेज परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सानिध्य की मेहनत ने पूरे बुंदेलखंड का मान बढ़ाया है।
कॉलेज परिसर और जिले में इस उपलब्धि से गौरव और हर्ष का माहौल है। छात्र-छात्राओं ने इसे अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि सानिध्य ने साबित कर दिया है कि दृढ़ निश्चय और मार्गदर्शन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।



