फतेहपुर जिले में मोरंग खनन के दौरान हुई अनियमितताओं के चलते खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता को शासन पहले ही निलंबित कर चुका है। बावजूद इसके अब मोरंग डंप में खुलेआम मनमानी जारी है। शासन द्वारा निर्धारित किसी भी मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।
ललौली थाना क्षेत्र के महना, दतौली और सैंबसी में पड़े मोरंग डंप में अराजकता का आलम है। कई वर्षों से पड़े डंपो से बिना मानक पूरे किए मनमानी तरीके से मोरंग बिक्री हो रही है। कारोबारी न तो रॉयल्टी जमा कर रहे हैं और न ही ओवरलोडिंग का ध्यान रखा जा रहा है।
बांदा जिले के शादी मदनपुर, सोना और बेंदा खदान से डाले गए डंपो ने तो नियम-कायदों को ताक पर रखकर बिक्री जारी रखी है। आश्चर्यजनक रूप से बिना मानक जांच के ही इनको तहसील से लेकर खनिज विभाग तक से लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।
ओती खंड चार के पट्टेदार पांडे जी पर मोरंग चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी यूपी 71 ढाबा के सामने और चौहान ढाबा के पास डंप से ओवरलोडिंग जारी है। विभागीय जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठे हैं।



