गुहला-चीका/गुरदेव जोसन/हुक्म मैहला/दैनिक अर्मत धारा/12 सितंबर

चौकी भागल थाना ने करियाना दुकान का दरवाजा तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भुंसला निवासी राकेश कुमार की शिकायत अनुसार गांव में ही स्थित उसकी करियाना दुकान को उसने 10 दिन बाद खोलकर 10 सितंबर को देखा तो दुकान का लकड़ी का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक पेटी रिफाइंड, एक पेटी घी डालडा (आधा किलो पैकिंग), एक पेटी घी डालडा (एक किलो पैकिंग), एक पेटी सरसों का तेल (हेल्थ बैंक), अन्य सामान व करीब 2 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच चौकी भागल पुलिस प्रभारी एएसआई रघुबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई जसपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव भुंसला निवासी लाड्डी व राहुल को काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 26 पैकेट घी, 11 पैकेट रिफाइंड बरामद किए गए। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Previous Post

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts