श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई हरप्रीत सिंह जी विशेष रूप से पहुंचे
मोगा, 15 सितम्बर 2025 (सूरज जेन/रजनीश)
गुरुद्वारा संत बाबा पाला सिंह जी, केर वाली खूही करियाल में 33वां वार्षिक सात दिवसीय महान संत समागम मुख्य सेवादार संत बाबा पवनदीप सिंह जी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इस सात दिवसीय समागम की समाप्ति पर विशाल धार्मिक दीवान सजाया गया। धार्मिक दीवान में दर्शन करने पहुची संगत को ठंडा दूध, शरबत, चाय, जलेबियां और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
समागम के दौरान प्रत्येक दिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक धार्मिक प्रवचन आयोजित किए गए, जिनमें प्रसिद्ध कथा वाचकों और संत महापुरुषों ने अपने विचारों से संगत को निहाल किया। सात दिनों के दीवानों की पूर्णता के बाद सुबह 10 बजे साप्ताहिक पाठ का भोग डाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भोग उपरांत आयोजित दीवान में श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई हरप्रीत सिंह जी विशेष रूप से हाज़िर हुए।
पूरे समागम दौरान संत बाबा अवतार सिंह जी धूरकोट वाले, बाबा भोला सिंह बड्डूवाल, बाबा जगदेव सिंह धर्मकोट, बाबा महिंदर सिंह जनेर टकसाल, बाबा गुरमीत सिंह खोसा कोटला, संत बाबा राम सिंह जी, बाबा जसवीर सिंह लोहरा, बाबा महिंगा सिंह जी, बाबा अमरजीत सिंह धर्मकोट, बाबा रविंदर सिंह नानकसर, बाबा पंजाब सिंह माधपुर वाले, बाबा हरविंदर सिंह रौली, कथा वाचक भाई हर्नेेक सिंह गगड़ा, रागी भाई जतिंदर सिंह मोगा, बीबी परमजीत कौर कथा वाचक, सबरावां वाला कीर्तन जत्था, भाई अजीत सिंह खोसा कोटला, संत बाबा सतनाम सिंह जी कपूरे, ज्ञानी जरनैल सिंह रौली, संत बाबा रंजीत सिंह जी गुजरवाल वाले सहित दर्जनों संत, महापुरुष, रागी, ढाडी और कविशर सम्मिलित हुए।
धार्मिक संत महापुरुषों के अलावा हलका विधायक दविंदरजीत सिंह लाड़ी ढोस, शिरोमणि अकाली दल मोगा के जिला प्रधान निहाल सिंह तलवंडी भंगेड़िया, समाजसेवी और संपादक वर्ग की कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
फोटो कैप्शन: गुरुद्वारा बाबा पाला सिंह जी में सम्पन्न सात दिवसीय धार्मिक समागम के उपलक्ष्य पर मुख्य सेवादार बाबा पवनदीप सिंह जी और अन्य संत महापुरुष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts