सेंट जॉन एम्बुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन ने किया शारीरिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन
250 विद्यार्थियों ने लिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण ।
गुहलाचीका/गुरदेव जोसन/हुक्म मैहला/दैनिक अर्मत धारा/15 सितंबर 2025
नशा एक सामाजिक अपराध ही नहीं पारिवारिक और सामाजिक सुख-शांति को भी नष्ट कर डालता है। हमें युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ प्रेरित करना चाहिए। यह विचार सेंट जॉन एम्बुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल पूनिया ने देश के विकास में युवाओं के योगदान की जानकारी देते हुए कहे। डॉ पूनिया ने कहा कि नशे का आदि व्यक्ति घर परिवार के अमन चैन को तो नष्ट करता ही है साथ में सामाजिक और राष्ट्रीय विकास के कार्यों में इसका योगदान दिन प्रतिदिन घटता जाता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का देश के विकास और सामाजिक एकरूपता में महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः युवाओं को खेलकूद को प्राथमिकता देनी चाहिए। डॉ पूनिया ने कहा कि सेंट जॉन एम्बुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन इंडिया शाखा देश के हर राज्य में युवाओं को हमारे देश की विशेष पहचान सभ्यता, संस्कृति और खेलकूद के प्रति प्रेरित करेगी। सेंट जॉन एम्बुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन इंडिया शाखा कैथल से मास्टर ट्रेनर गोल्ड मेडलिस्ट प्राध्यापक डॉ राजा सिंह झींजर ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन वह धीमा जहर है जो शारीरिक स्वस्थ्य, सुख शांति और आप सी प्यार प्रेम को नष्ट कर नशे के आदि व्यक्ति को भाईचारे से दूर करता चला जाता है। डॉ झींजर ने कहा कि आज का स्वास्थ्य विद्यार्थी ही देश के स्वर्णिम भविष्य का आधार है, अतः विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे का आदि व्यक्ति पाप की गठरी बांध कर जीवन समय से पहले ही परलोक सिधार जाता है। सेंट जॉन एम्बुलेंस प्रवक्ता डॉ राजा सिंह झींजर ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि नशा सामाजिक अपराधों को भी बढ़ावा देता है अतः इससे हम सबको बचना चाहिए। डॉ झींजर ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को सीपीआर एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया और स्वयं को हर प्राकृतिक आपदा और आकस्मिक दुर्घटनाओं में बचाव राहत कार्य के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही। उन्होंने फर्स्ट एड के अंतर्गत रोग के निर्णय, प्राथमिक उपचार और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की कारगर विधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर रामकुमार पूनिया, प्रगट सिंह, सोनू राम सहित स्कूल के सभी अध्यापक एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।

फोटो

बेहोश को फायरमैन लिफ्ट से सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जानकारी देते हुए सेंट जॉन प्रवक्ता डॉ राजा सिंह झींजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts