पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उठाएँ लाभ : जिला रोजगार अधिकारी
मोगा, 17 सितम्बर (सूरज जेन/रजनीश) दैनिक अमृत धारा
रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग, पंजाब की ओर से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैयारी हेतु मुफ्त फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की गई है। यह जानकारी जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी डिंपल थापर ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के जिन युवाओं ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे शारीरिक प्रशिक्षण की तैयारी के लिए सी-पाईट कैंप, हकूमत सिंह वाला (जिला फिरोजपुर) में रिपोर्ट करें और पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएँ। मोगा जिले के युवाओं के लिए यह ट्रेनिंग कैंप 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में होगा। इच्छुक युवा सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक कैंप पहुँचकर प्रवेश ले सकते हैं। जिला अधिकारी डिंपल थापर ने बताया कि कैंप में आने वाले युवाओं को अपने साथ ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, 10वीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र/फोटो कॉपी, पंजाब रेजिडेंस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाता कॉपी (सक्रिय स्थिति में), पासपोर्ट साइज फोटो, कॉपी, पेन, खाने के बर्तन और रहने के लिए बिस्तर आदि जरूर साथ लाने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा न्यूनतम लंबाई 5 फीट 7 इंच होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कैंप में युवाओं को खाना और रहाइश पूरी तरह मुफ्त दी जाएगी। फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। विभाग ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 73476-66557 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts