गुहला चीका/गुरदेव जोसन/हुक्म मैहला/दैनिक अर्मत धारा/18 सितंबर/आज कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी ने गुहला-चीका के बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया दीपेंद्र हुड्डा गांव भागल, भूंसला, मंझेड़ी, मैंगड़ा, रत्ता खेड़ा (घड़ाम), सिहाली, सरकपुर , सदरेहड़ी, व टटियाना आदि गांवों का दौरा किया दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों को फसलों का काफी मुआवजा मिला और अब माननीय मुख्यमंत्री जी किसानों के फसलों के मुआयजा की मांग को लेकर 7 से 15000 पर प्रति एकड़ की डिमांड दे रहे हैं जो कि बहुत ही कम है जबकि पंजाब में भी₹20000 प्रति एकड़ के हिसाब से आप सरकार ने मुआवजा तय किया उन्होंने कहा की भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है उन्होंने कहा कि किसानों को खराब हुई फसलों का 70000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए उन्होंने कहा की सरकार को बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए विशेष क़दम उठाने चाहिए व इनका स्थाई समाधान ढूंढना चाहिए, उन्होंने कहा कि गुहला विधायक देवेंद्र हंस भी किसानों के बीच जाकर ख़राब हुई फसलों की जानकारी लेंगे ओर उसके बाद हम अपनी ओर से भी किसानों की मदद करेंगे। इस मौके पर विधायक देवेन्द्र हंस, व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts